पीएम किसान 13वीं किस्त रिलीज डेट, 13वीं किस्त जारी होनी है

जैसा कि हम सभी जानते हैं  की पीएम किसान योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 2018 में की थी। जिसके तहत अब तक भारत सरकार ने किसानों को 12 किस्त रिलीज कर दी गई है|  सभी किसान भाई  13th किस्त का इंतजार कर रहे हैं| 

पीएम किसान 13वीं किस्त रिलीज डेट

केंद्र सरकार द्वारा अब तक 12 किस्त किसानों के खातों में जमा करा दी गई हैं| आप तक किसानों के खातों में कुल धनराशि ₹24000 पहुंच चुकी है| आज हम इस लेख में आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी होने की तारीख से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य को बताएंगे जो आपको बहुत ही काम आने वाले हैं|  यह जानकारी इस प्रकार है

लेख का शीर्षकपीएम किसान 13वीं किस्त रिलीज होने की तारीख
उद्देश्यभारतीय किसानों की आर्थिक मदद
Total installments12
11th installment  तिथि 31 May 2022
12 वीं installment 17 अक्टूबर 2022
योजना का नामपीएम किसान योजना
द्वारा लॉन्च करेंपीएम नरेंद्र मोदी
में लांच 2018
वेबसाइटpmkisan.gov.in 
13 installment Date expectedFebruary 2023

13वीं किश्त की तारीख व समय 2023

पीएम किसान वेबसाइट पर  दी गई जानकारी के अनुसार 13 किस्त की तिथि व समय  लगभग  फरवरी  महा या मार्च महा 2023  में प्राप्त होगी|  यह किस उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिनका EKYC  हो चुका है|  अगर आपने अभी तक EKYC  नहीं कराया है तो जल्द से जल्द आप  इस प्रक्रिया को पूरा करें |

13वीं किश्त की लिस्ट कैसे चेक करें?

अगर आपको अपनी किस्त का स्टेटस चेक करना नहीं आता तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर अपनी 13वी किस्त  का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  1.  सबसे पहले आपको पीएम किसान अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा
  2. इस पेज पर आकर लाभार्थी सूची पर क्लिक करना होगा
  3. इसके बाद किसानों को 13  किस्त जारी होने की तारीख के लिए मोबाइल नंबर  या आधार नंबर  को दर्ज करना होगा
  4.  किसानों को यहां  स्टेट का नाम,  डिस्ट्रिक्ट का नाम,  तहसील का नाम और गांव का नाम देना होगा
  5. उसके बाद लाभार्थी को गेट रिपोर्ट के विकल्प को चुनना होगा
  6.  इसके बाद आपको 13 किस्त की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी|

पीएम किसान केवाईसी(eKYC) ऑनलाइन कैसे करें?

  1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  2.  उसके बाद आपको EKYC  के विकल्प को चुनना होगा जो कि आपको वेबसाइट के दाएं और मिलेगा
  3. उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और search  पर क्लिक करना होगा
  4. अब गेट ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसको आप वेबसाइट पर डालकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं| 

One thought to “पीएम किसान 13वीं किस्त रिलीज डेट, 13वीं किस्त जारी होनी है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *