PMEGP (Prime minister employment generation program)
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2023:
क्या है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना ?
रोजगार की समस्या का निवारण करने के लिए सरकार काफी समय से प्रयासरत है| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इसी दिशा में किया गया एक और प्रयास है| इस योजना के तहत लाभार्थी 10 से 25 लाख तक लोन ले सकते हैं जिसे खुद के लिए रोजगार खोलने के लिए उपयोग में लाना होगा | इसके तहत दी गई राशि पर सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है|
पीएमईजीपी योजना की विशेषताएं
योजना | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना |
वर्ष (year) | 2023 |
लाभार्थी (beneficiary) | देश के सभी वयस्कनागरिक (all adult citizens) |
उद्देश्य (purpose) | रोजगार के लिए लोन और लिए गए लोन पर सब्सिडी उपलब्ध कराना (provide loan and subsidy to generate employment) |
माध्यम (medium) | ऑनलाइन (online) |
ऑफिसियल वेब साइट (official website) | kviconline.gov.in |
PMEGP योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी
वर्ग (category) | शहरी क्षेत्रके लाभार्थी को मिलने वाली सब्सिडी (beneficiary from urban areas) | ग्रामीण क्षेत्रके लाभार्थी को मिलने वाली सब्सिडी(beneficiary from rural areas) | परियोजना में खुद का योगदान( individual’s contribution) |
जनरल कैटेगरी (general category) | परियोजना लागत का 15% | परियोजना लागत का 25% | परियोजना लागत का 10% |
महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग, एनईआर,भूत पूर्व सैनिक, सीमा वर्ती क्षेत्र, विकलांग आदि | परियोजना लागत का 25% | परियोजना लागत का 35% | परियोजना लागत का 5% |
PMEGP प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न पात्रता मानदंड है –
- अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- उद्योग आरंभ करने के लिए लाभार्थी को भी अंशदान करना आवश्यक है।
- शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी की अलग-अलग सीमा है|
- जो नागरिक अपने पुराने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है|
- पहले से किसी अन्य सब्सिडी का लाभ उठाने पर भी इसका लाभ नहीं उठाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लाभ
- हर प्रकार का नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- इस योजना के तहत 1000000 से 2500000 तक लोन मिल सकता है।
- इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के नागरिकों को ज्यादा लाभ मिल जाता है। उन्हें 25% की सब्सिडी का प्रावधान है तथा शहरी क्षेत्र के नागरिको को 15% सब्सिडी दी जाती है।
- PMEGP योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के नए उद्योग को प्रारम्भ करने के लिए लोन प्राप्त किया जा सकता है।
- लाभार्थी इस योजना में दोबारा भी आवेदन कर सकता है तथा दूसरे आवेदन करने पर 15% से 20% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकतें है।
- सार्वजनिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक आदि कई बैंकों से लोन लिया जा सकता है।
पीएमईजीपी (PMEGP) योजना के अंतर्गत आने वाले उद्योग समूह
योजना के अंतर्गत निम्न उद्योगों को प्रारम्भ करने के लिए लोन प्राप्त कर सकता है।
- हाथ कागज उद्योग
- कृषि संबंधित खाद्य उद्योग
- वन आधारित उद्योग
- रेशा उद्योग
- वस्त्र उद्योग
- रसायन एवं बहुलक आधारित उद्योग
- खनिज संबंधित उद्योग
- जैव प्रौद्योगिकी व ग्रामीण यांत्रिकी उद्योग
- सेवा संबंधित उद्योग
जरूरी दस्तावेज –
PMEGP के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है :
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
PMEGP योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया –
Steps to be followed for online application for PMEGP
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में कैसे आवेदन करें ?
इस योजना में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- ऑफिसियल वेब साइट www.kviconline.gov.in पर जाएं
- पहले आप खादी और ग्रामोद्योग आयोग की वेब साइट www.kviconline.gov.in पर जाएं। आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर पहुंच सकते है।
- इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- PMEGP योजना पर क्लिक करें
- होम पेज पर दिए गए PMEGP योजना पर जाएं।
- क्लिक करने पर PM Employment Generation Programme Scheme का पेज खुल जाता है।
- होम पेज पर दिए गए PMEGP योजना पर जाएं।
- PMEGP पोर्टल पर जाएं
- यहां दिए गए विकल्पों में से PMEGP PORTAL पर क्लिक करें।
- इसके बाद प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना पोर्टल खुल जाता है।
- यहां दिए गए विकल्पों में से PMEGP PORTAL पर क्लिक करें।
- Online Application Form For Individual पर क्लिक करें
- इसके बाद पेज पर दिए गए Online Application Form For Individual पर जाएं। जैसा कि हम देख सकते हैं।
- अगर Non Individual फॉर्म भरना हैं तो दिए गए Online Application Form For Non Individual पर क्लिक करें। सहायता के लिए नीचे दिए गए चित्र में देखें।
- इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म खुल जाता है।
- इसके बाद पेज पर दिए गए Online Application Form For Individual पर जाएं। जैसा कि हम देख सकते हैं।
- अपनी जानकारी भरें
- फॉर्म खुलने के बाद फॉर्म पर मांगी गयी जानकारी को भरें जो कि निम्न प्रकार की होती है
- आवेदक का विवरण
- इसमें सबसे पहले लाभार्थी अपने आधार कार्ड नंबर, आवेदक का नाम, पता जैसे एजेंसी, स्टेट, जिला, ब्लॉक,
- जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, पता आदि को भरें।
- पत्राचार यानि correspondence के लिए पता
- मांगी गयी जानकारी जैसे ब्लॉक, जिला, पिन कोड, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरें।
- मांगी गयी जानकारी जैसे ब्लॉक, जिला, पिन कोड, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरें।
- बैंक से जुड़ी जानकारी –
- इसमें बैंक विवरण, IFSC कोड, पता, शाखा का नाम डालें
- इसमें बैंक विवरण, IFSC कोड, पता, शाखा का नाम डालें
- आवेदन पत्र को submit करें
- सभी जानकारी भरने के बाद दिए गए घोषणा पत्र को पढ़कर उस पर tick करें।
- इसके बाद दिए गए Save Applicant Data पर क्लिक करें|अब आपका आवेदन पूरा हो जाता है और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाता है।
आवेदक कैसे लॉगिन करें –
How can a registered Applicant login to the website?
फॉर्म को सेव करने के बाद आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशन का पालन करें –
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए PMEGP योजना के आइकन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद जो पेज खुलता है उसमें पीएमईजीपी पोर्टल पर क्लिक करें।
- पेज पर दिए गए Login Form for Registered Applicant पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाता है।
- यूजर आईडी और पासवर्ड भर कर Login पर क्लिक कर दें।
- यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप Forget password पर क्लिक कर नया पासवर्ड बना सकते हैं।
दोबारा लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
How to apply for a second Loan ?
यदि आपने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत एक बार लाभ प्राप्त कर लेते है यानि एक बार लोन ले लिया है तथा दोबारा लोन लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिए से ही दूसरे लोन को लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप दूसरे लोन के लिए आवेदन करना कहते हैं तो निम्न बताई गई प्रक्रिया को करें।
- पहले आप खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिए गए PMEGP योजना पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाता है।
- इस पेज पर PMEGP पोर्टल पर क्लिक करें।
- इसके बाद PMEGP पोर्टल के होम पेज से Apply Online पर क्लिक करें।
- इसके बाद Online Applicant पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म खुल जाने के बाद इस मैं पूछी गयी जानकारी जैसे प्रदेश, जिला, PMEGP या कोई अन्य आईडी (पहले आवेदन फॉर्म की ID ), आधार नंबर, पैन नंबर, आदि को डाल कर NEXT पर क्लिक करें।
- पूछी गयी सभी जानकारी और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड (upload) कर सेव (save) कर लें। अब आपका आवेदन यानी application पूरा हो जाता है।
आवेदक द्वारा फीडबैक कैसे दें ?
How to provide feedback on PMEGP portal?
- सर्वप्रथम PMEGP योजना पोर्टल पर जाएं।
- Home page पर दिए गए Feedback Form For Applicant पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन पेज पर जाकर यूजर नाम और पासवर्ड भर कर लॉगिन कर लें।
- अब feedback form खुल जाता है इसे भर कर submit पर क्लिक कर लें।
PMEGP योजना संबंधित समस्या पर संपर्क कैसे करें ?
Contact Information –
यदि आपको PMEGP योजना से सम्बंधित कोई समस्या होती है या आप PMEGP योजना से से जुड़ी हुई किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने राज्य या जनपद में मौजूद सेण्टर से संपर्क कर सकते हैं। यदि आप अपने जनपद में उपलब्ध सेण्टर का कांटेक्ट इनफार्मेशन यानी मोबाइल नंबर या ईमेल को जानना चाहते है तो आप निम्न तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।
- PMEGP portal पर जाएं।
- अब होम पेज पर साइड मेनू में Contact List पर क्लिक करें।
- आपके सामने सभी राज्यों, जनपदों, एजेंसी, ऑफिस का नाम, मोबाइल नंबर, तथा ईमेल मिल जाता है।
- अपने जनपद के एजेंसी नंबर या ईमेल पर आप संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2023 से संबंधित सवाल
PMEGP योजना का पूरा नाम क्या है ?
PMEGP योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अर्थात Prime Minister Employment Generation Programme Scheme है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी PMEGP योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
पीएमईजीपी योजना की ऑफिशियल या आधिकारिक वेबसाइट www.kviconline.gov.in है। इस वेबसाइट पर आप योजना से संबंधित समस्त जानकारी पा सकते है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी PMEGP योजना का उद्देश्य क्या है ?
इस योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है | इसके अंतर्गत नागरिकों को लोन उपलब्ध कराया जाता है और लिए गए लोन पर सब्सिडी दी जाती है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP) क्या है ?
PMEGP योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षित परंतु बेरोजगार युवा नागरिकों को रोजगार मुहैया कराने या उद्योग स्थापित करने के लिए loan, subsidy के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
PMEGP योजना के तहत कितना लोन दिया जाता है ?
PMEGP योजना के अंतर्गत विनिर्माण कार्य के लिए 25 लाख का तथा सेवा उद्योगों को स्थापित करने के लिए अधिकतम 10 लाख का लोन मुहैया कराया जाता है।
क्या प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?
हाँ, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अर्थात पीएमईजीपी योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की ऑफिसियल वेब साइट कौन सी है ?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी पीएमईजीपी योजना की ऑफिसियल वेब साइट www.kviconline.gov.in है।
PMEGP योजना में आयु सीमा क्या है ?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
क्या योजना में दोबारा आवेदन किया जा सकता है ?
हाँ, PMEGP योजना में एक बार लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी दोबारा भी आवेदन कर सकते हैं।