बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP)

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को की गई थी। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना से बेटियों के प्रति समाज में होने वाले नकारात्मक रवैया के प्रति जागरूकता फैलाना व उनके कल्याण के लिए तमाम योजनाओं को शुरू करना है। सरकार ने इसी कड़ी में बेटियों के लिए कुछ योजनाओं की शुरुआत की है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य

  • समाज में बेटियों को जिम्मेदार बनाकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराना है।
  • बेटियों के प्रति समाज में होने वाले लैंगिक भेद को समाप्त करना है।
  • सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में लड़कियों के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैयों को समाप्त करना है।
  • इसी तरह, इस कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा बेटियों के जन्मोत्सव में पांच पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।
  • Beti bachao beti padhao yojana सरकार द्वारा समाज में केवल जागरूकता फ़ैलाने के लिए शुरू की गयी एक योजना है। जिसके अंतर्गत सीधे तौर पर आर्थिक लाभ नहीं मिलता है। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत शुरू की गयी योजनाएं

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का सीधा संबंध किसी पैसे या अन्य जमा से नहीं है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में लड़कियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। लेकिन अन्य योजनाओं को भी इस योजना के तहत लाया गया है जिनसे बेटियों के भविष्य के लिए कुछ सेविंग करने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके अंतर्गत कुछ प्रमुख योजनाएं निम्न हैं।

  • सरकार चाहती है कि जब बेटी जन्म लेती है, तब उस समय ही माता-पिता उसके नाम से कुछ न कुछ जमा करें, जिससे उसके भविष्य में पढ़ाई या शादी के लिए काम आ सके। इसलिए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कुछ ऐसी योजनाएं लायी गई हैं जिनसे अगर माता-पिता बेटी के भविष्य के लिए कुछ सेविंग करते हैं तो उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके।

BBBP जमा योजनाओं हेतू आवश्यक दस्तावेज

सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने, उनकी पढ़ाई-लिखाई पूरी करने और किसी भेदभाव से दूर रखने के लिए उनके भविष्य के लिए विशेष जमा योजनाएं शुरू की हैं। Beti ke bhavishy के लिए अभिभावकों को जमा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कुछ विशेष योजनाएं शुरू की गई हैं।

  • पेन कार्ड की प्रति।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • नवीनतम फोटोग्राफ।
  • एक्टिव मोबाइल नंबर।
  • सरकारी विभाग द्वारा जारी ID
  • मोबाइल नंबर

BBBP योजना से मिलने वाले लाभ

  • BBBP योजना के माध्यम से देश में बेटियों की मृत्यु दर कम होगी और लोग शिक्षा क्षेत्र में बच्चियों को प्रोत्साहित करेंगे।
  • देश में लड़का और लड़की को एक समान समझा जायेगा, लड़कियों को लेकर भेदभाव नहीं किया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता उसके जन्म से लेकर 10 साल तक खुलवा सकते है।
  • देश में भ्रूण हत्याएं नहीं होंगी और कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को भोज नहीं समझेंगे।
  • BBBP योजना के माध्यम से देश में बेटियों की मृत्यु दर कम होगी और लोग शिक्षा क्षेत्र में बच्चियों को प्रोत्साहित करेंगे।
  • योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता उसके जन्म से लेकर 10 साल तक खुलवा सकते है।
  • आवेदक आसानी से योजना का आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP Yojana) ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

आप ऑफलाइन मोड में भी प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सम्बंधित बैंक अधिकारी के समक्ष जमा करा दे। इस प्रकार आपका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आवेदन पूरा हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करके उसमे सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सरकारी बैंक की शाखा अथवा पोस्ट ऑफिस जाना होगा।

Leave a Comment